अंडाशयी कैंसर यानि ओवरी का कैंसर अंडाशय में शुरू होता है। अंडाशय (Ovaries) महिलाओं में पाई जाने वाली प्रजनन ग्रंथियां हैं। अंडाशय प्रजनन के लिए अंडों का उत्पादन करता है। अंडे फैलोपियन ट्यूब्स से गर्भाशय में जाते हैं जहाँ निषेचित अंडा (Fertilized Egg) प्रवेश करता है और भ्रूण में विकसित होता है। अंडाशय महिला हॉर्मोन्स - एस्ट्रोजन (Estrogen) और प्रोजेस्ट्रोन (Progesterone) का भी मुख्य स्त्रोत है।
बढ़ती उम्र की महिलाओं में अंडाशय का कैंसर एक आम समस्या बनता जा रहा है। महिलाओं में होने वाले अन्य सभी कैंसरों में ओवरी में कैंसर कोशिकाओं का विकास होने की संभावना लगभग 4% है। हालांकि यह एक जल्दी बढ़ने वाला कैंसर है और महिलाओं में मृत्यु का प्रमुख कारण बनता जा रहा है। लगभग तीन-चौथाई महिलाओं में इसका निदान तीसरे या चौथे स्टेज पर होता है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/disease/ovarian-cancer
No comments:
Post a Comment