प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) पुरुषों की पौरुष ग्रंथि (Prostate; प्रोस्टेट) में होने वाला एक कैंसर है। पौरुष ग्रंथि एक छोटी अखरोट के आकार की ग्रंथि है जो वीर्य (Seminal Fluid) उत्पादित करती है जिससे शुक्राणु ट्रांसपोर्ट होते हैं।
प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों को होने वाला सबसे आम कैंसर है। यह आम तौर पर धीरे धीरे बढ़ता और शुरुआत में पौरुष ग्रंथि तक ही सीमित रहता है जहाँ ये कोई गंभीर नुक्सान नहीं पहुंचाता।
प्रोस्टेट कैंसर का निदान शुरुआत में ही हो जाये तो (जब वो पौरुष ग्रंथि तक ही सीमित होता है) ऐसे में उपचार के सफल होने की ज़्यादा सम्भावना होती है।
ज़रूरी नहीं है कि पौरुष ग्रंथि की कोई भी असामान्यता प्रोस्टेट कैंसर ही है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/disease/prostate-cancer
No comments:
Post a Comment