हैजा (कॉलरा) एक संक्रामक रोग है जो गंभीर दस्त का कारण बनता है, जिससे निर्जलीकरण हो सकता है और अगर इलाज न हो तो मृत्यु भी हो सकती है। विब्रियो कॉलरे (Vibrio cholerae) नामक जीवाणु से दूषित भोजन या पानी पीने के कारण हैजा (कॉलरा) होता है। अस्वच्छ, भीड़, युद्ध और अकाल से ग्रस्त स्थानों में यह रोग सबसे आम है।
ओडिशा के गंजम जिले में 14 अप्रैल 2017 को इस बीमारी का प्रकोप हुआ है। दूषित "पाना" का उपभोग करने से कदुवा गांव में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। ओडिशा के अलावा, हैदराबाद शहर की सीमा में कॉलरा के 36 अन्य मामलों को दर्ज किया गया है। यद्यपि भारत में इस बीमारी की घटना बहुत दुर्लभ है - (प्रति वर्ष 1 laakh से कम मामले) - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि हैजा भारत में फिर से उभर सकता है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/disease/cholera
No comments:
Post a Comment