Wednesday, July 12, 2017

क्या आप मासिक धर्म के दौरान भी हो सकती है गर्भवती?

यदि आप गर्भवती होने या नहीं होने का प्रयास कर रही हैं, तो अपनी मासिक धर्म अवधि का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है। यह आपको गर्भ धारण के लिए सबसे उपयुक्त दिनों को चुनने में मदद करेगा, तब आप आसानी से गर्भ धारण कर सकती हैं।

एक सामान्य प्रजनन मिथक यह है कि एक महिला अपने मासिक धर्म के दौरान गर्भवती नहीं हो सकती। मासिक धर्म की अवधि के दौरान सामान्य दिनों की अपेक्षा गर्भधारण की संभावना कम जरूर है किन्तु शून्य नहीं हैं। (और पढ़ें - मासिक धर्म के बारे में आवश्यक जानकारी)

आपको गर्भ धारण और मासिक धर्म के दौरान यौन संबंध बनाने के बारे में निम्नलिखित बातें जानने की जरूरत है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/sexual-health/can-i-get-pregnant-while-on-my-period

No comments:

Post a Comment