Friday, July 7, 2017

ओवुलेशन से जुड़े मिथक और तथ्य - Ovulation Myths and Facts in Hindi

ओव्यूलेशन एक जैविक (biological) क्रिया है। इसके दौरान गर्भाशय के अंडों का आकार विकसित हो जाता है जिससे कि गर्भ ठहर सकें। इसके लिए पीरियड के पहले दिन से लेकर दसवें दिन और मासिक धर्म की संभावित तारीख से एक सप्ताह पहले का समय छोड़कर जो दिन बचते हैं यानी 10वें दिन से लेकर 23वें दिन तक का समय आदर्श होता है।

ओव्यूलेशन भ्रमित और जटिल हो सकता है। ओव्यूलेशन का ट्रैक रखने के लिए बहुत सारी चीज़ें होती हैं! चाहे आप गर्भवती हों या नहीं लेकिन इसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही पांच लोकप्रिय ओवुलेशन मिथक और उनसे जुड़े तथ्यों के बारे में -



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/women-health/ovulation-myths-and-facts-in-hindi

No comments:

Post a Comment