Friday, February 1, 2019

चश्मे के निशान कैसे हटाएं - How to get rid of spectacles marks on nose in Hindi

अगर आप रोज चश्मा लगाते हैं तो आपकी आंखों के आस-पास डार्क सर्कल और नाक पर निशान पड़ना बहुत ही आम बात है। नाक के आसपास निशान तब पड़ते हैं जब आप सालों से चश्मा लगाकर रखते हैं या फिर चश्मा काफी भारी होता है तब। चश्मा उतरने के बाद भी ये निशान दिखने में बेहद भद्दे लगते हैं। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हम आपको चश्मा लगाने के उपाय बता रहे हैं। इन उपायों की मदद से चश्मे के दाग तेजी से कम होने लगेंगे।

(और पढ़ें - चश्मा उतारने के घरेलू उपाय)

तो चलिए फिर इस लेख के जरिए आपको चश्मे के निशान हटाने के तरीके बताते हैं:



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/how-to-get-rid-of-spectacles-marks

No comments:

Post a Comment