Wednesday, February 27, 2019

हवाई हमले (एयर रेड) में कैसे रहें सुरक्षित - How to stay safe during an Air Raid in Hindi

किसी भी प्रकार की प्राकृतिक और अप्राकृतिक घटना से कई गुना ज्‍यादा तबाही हवाई हमले से होती है। इतिहास गवाह है कि जब भी किसी जगह पर हवाई हमले हुए हैं उस जगह को फिर से संभलने में कई साल लग जाते हैं।

इस समय भारत और पाकिस्‍तान के बीच जंग की स्थिति बनी हुई है। हर देश के पास आधुनिक जंग में हवाई हमला एक सबसे सशक्‍त हथियार के रूप में उभर कर आया है। ऐसे में हम सबको ये पता होना चाहिए कि हवाई हमले के दौरान सुरक्षित रहने के लिए क्‍या करना चाहिए और हवाई हमला होने से पूर्व क्‍या तैयारियां करनी चाहिए। 



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/how-to-stay-safe-during-an-air-raid

No comments:

Post a Comment