Tuesday, February 19, 2019

त्वचा पर साल्ट स्क्रब लगाने के फायदे - Benefit of salt scrub in hindi

चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के लिए या अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए क्या आपने कभी सोचा है कि नमक भी आपकी सभी परेशानियों का हल हो सकता है। जी हां, आप एप्सम साल्ट, डेड सी साल्ट, हिमालय साल्ट, ब्लैक साल्ट के साथ अन्य सामग्रियों को मिलाकर साल्ट स्क्रब तैयार कर सकते हैं। आमतौर पर इस स्‍क्रब के इस्तेमाल से कोई नुकसान भी नहीं होता है। साल्‍ट स्‍क्रब के इस्‍तेमाल से जहां स्किन की मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं, वहीं त्‍वचा पर एक अलग निखार भी आता है।

(और पढ़ें - समुद्री नमक के फायदे)

तो चलिए इस लेख में हम आपको साल्ट स्क्रब के फायदे बताते हैं:



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/salt-benefits-for-face-in-hindi/salt-scrub

No comments:

Post a Comment