Friday, February 15, 2019

चीला बनाने की विधि - Besan cheela recipe in hindi

चीला एक ऐसी रेसिपी है जो बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने में आसान होती है। इसे वेज ऑमलेट या पूड़ा भी कहा जाता है। नाश्ते में खाने के लिए ये एक अच्छा विकल्प है क्योंकि चीला बनाने के लिए आपको जिस सामग्री की आवश्यकता होती है, वह आसानी से हर घर में मिल जाती है। वैसे तो चीला सूजी व चावल से भी बनाया जा सकता है, लेकिन आमतौर पर इसे बेसन से ही बनाया जाता है। इस लेख में हमने आपको बेसन का चीला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री और बनाने के तरीके के बारे में बताया है।

संक्षेप में  
तैयारी करने का समय 5 मिनट
बनाने का समय 10 मिनट
कुल समय 15 मिनट
कितने चीलों के लिए है ये रेसिपी तीन-चार चीले
कहां की है ये डिश भारत
कब खाएं नाश्ते में
टाइप वेज (शाकाहारी)
एक चीले में कैलोरी 143Kcal

(और पढ़ें - पकोड़े की रेसिपी)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/healthy-foods/healthy-recipe/chilla-recipe

No comments:

Post a Comment