ब्रा आमतौर पर लड़कियों और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला अंडरगारमेंट है। यह मुख्य रूप से स्तन के ऊतकों को सहारा देने के उद्देश्य से पहना जाता है ताकि उनमें ढीलापन न हों। ब्रा पहनने के अपने फायदे हैं, लेकिन उसके लिए सही साइज की ब्रा पहनना बहुत महत्वपूर्ण है। हालांकि, इस विषय पर हाल के कुछ अध्ययनों में ब्रा पहनने से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्यों पर प्रकाश डाला गया है। जिनके बारे में इस लेख में चर्चा की गयी है।
(और पढ़ें - ब्रा साइज कैसे नापे)
इस लेख में ब्रा पहनने के फायदे, ब्रा पहनने के नुकसान और ब्रा नहीं पहनने के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया है।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/women-health/how-to-choose-a-bra-that-fits-you-perfectly-in-hindi/pros-and-cons-of-not-wearing-a-bra
No comments:
Post a Comment