खूनी बवासीर क्या है?
मलाशय और गुदा में मौजूद नसों का आकार बढ़ जाने की स्थिति को बवासीर या पाइल्स कहा जाता है। कुछ लोगों में बवासीर से किसी प्रकार के लक्षण पैदा नहीं होते हैं। अन्य लोगों को खुजली, जलन, ब्लीडिंग और अन्य तकलीफ महसूस होती हैं, ये लक्षण खासतौर पर बैठने के बाद महसूस होते हैं।
बवासीर के मुख्य दो प्रकार होते हैं:
- अंदरुनी बवासीर जो मलाशय के अंदर विकसित होता है।
- बाहरी बवासीर जो गुदा के छिद्र और त्वचा के नीचे विकसित होता है।
अंदरुनी व बाहरी दोनो प्रकार के बवासीर थ्रोम्बोस्ड हेमोरोइड्स के रूप में विकसित हो सकते हैं। इस स्थिति में नस के अंदर खून के थक्के जमने लग जाते हैं। थ्रोम्बोस्ड हेमोरोइड्स से कोई खतरनाक स्थिति पैदा नहीं होती है लेकिन इससे गंभीर दर्द व सूजन होने लग जाती है।
कुछ मामलों में अंदरुनी, बाहरी और थ्रोम्बोस्ड बवासीर से खून बहने लग जाता है। नीचे के लेख में बवासीर में खून बहने के कारण, लक्षण व उसका इलाज कैसे करें आदि के बारे में बताया गया है।
(और पढ़ें - बवासीर के घरेलू उपचार)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/piles/bleeding-piles
No comments:
Post a Comment