Thursday, February 7, 2019

चेहरे पर नींबू लगाने के फायदे व नुकसान - Benefits and side effects of applying lemon on face in Hindi

नींबू गुणों की खान है। नींबू का उपयोग न सिर्फ खाने में किया जाता है बल्कि कई बीमारियों का इलाज करने में भी किया जाता है। चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने से तैलीय त्वचा की समस्या नहीं होती और त्वचा पर निखार लाने में मदद मिलती है। चेहरे की झाइयांझुर्रियां, सन टैन आदि समस्या को कम करने के लिए नींबू बेहद फायदेमंद उपाय माना जाता है। इसका सकारात्मक्क परिणाम मिलने के बाद यकीन मानिए आप नींबू को इस्तेमाल करने का सुझाव औरों को भी जरूर देंगे।

(और पढ़ें - त्वचा की देखभाल कैसे करें)

तो चलिए इस लेख में हम आपको बताते हैं चेहरे पर नींबू लगाने के फायदे व नुकसान:



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/nimbu-ke-fayde-aur-nuksan-in-hindi/lemon-for-face

No comments:

Post a Comment