Saturday, February 2, 2019

इन सामग्रियों को मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं और कुछ ही मिनटों में निखरी त्वचा पाएं

मुल्तानी मिट्टी चेहरे को निखारने के अलावा त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। चेहरे को निखारने के लिए आप सिर्फ मुल्तानी मिट्टी का ही इस्तेमाल करते होंगे। इसमें कोई दोराय नहीं है कि मुल्तानी मिट्टी से आपकी त्वचा चमकदार बनती है लेकिन अगर आप मुल्तानी मिट्टी के साथ अन्य सामग्रियों को मिलाकर इस्तेमाल करते हैं तो आपको मनचाहा परिणाम कुछ ही मिनटों में हासिल होगा। जी हां मुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी और दही का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा और ज्यादा निखरने लगती है।

इस लेख में हमने आपको मुल्तानी मिट्टी व अन्य सामग्रियों के साथ मिश्रण को बनाने व लगाने के तरीके बताए हैं। आप वीडियो के जरिए भी इस मिश्रण को बना सकते हैं।

(और पढ़ें - मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक)

तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ही मिनटों में त्वचा को कैसे निखारें :

सामग्री:

  1. एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी।
  2. एक छोटा चम्मच हल्दी।
  3. दो बड़े चम्मच दही।

(और पढ़ें - स्किन के लिए हल्दी है संजीवनी)

बनाने व लगाने का तरीका:

  1. पहले सभी सामग्रियों को एक कटोरी में लेकर मिला लें। (और पढ़ें - बेदाग त्वचा के उपाय)
  2. अगर मिश्रण आपको गाढ़ा लगता है तो इसमें आप गुलाब जल भी मिला सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे पेस्ट ज्यादा पतला न हो जाए।
  3. अब पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और लगाने के बाद उसे सूखने के लिए छोड़ दें। (और पढ़ें - तैलीय त्वचा के लिए क्लीन्ज़र)
  4. फिर त्वचा को पानी से धो दें।
  5. पानी से धोने के बाद चेहरे पर दो से तीन घंटे तक साबुन का इस्तेमाल न करें। (और पढ़ें - रूप निखारने के तरीके)
  6. इस उपाय का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
  7. इसके अलावा यह मिश्रण सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है। (और पढ़ें - चेहरे के गड्ढे मिटाने के उपाय)
  8. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं।

(और पढ़ें - तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक)

फायदे:

मुल्तानी मिट्टी लगाने से ऑयली स्किन की समस्या नहीं होती, त्वचा स्वस्थ और साफ रहती है। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा से बैक्टीरिया को हटाते हैं जिसकी वजह से मुंहासे होते हैं। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को चमकदार और मुलायम बनाता है। साथ ही दही से झुर्रियों, झाइयों आदि की समस्या भी दूर होती है।  

(और पढ़ें - चेहरे की झाइयां हटाने के उपाय)

 



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/these-ingredients-will-give-you-glowing-skin

No comments:

Post a Comment