Saturday, January 12, 2019

मक्के की रोटी बनाने की रेसिपी - Makki ki roti recipe in hindi

मक्की की रोटी, मकई से बनने वाले आटे से बनाई जाती है। ये पंजाब में मशहूर रेसिपी है जिसे सरसों के साग के साथ खाया जाता है। मक्की की रोटी बेहद पौष्टिक और स्वादिष्ट होती है। इसे बनाने में सामान्य रोटी से ज्यादा समय लगता है और मक्की की रोटी बनाना थोड़ा मुश्किल भी है। हालांकि, थोड़े अभ्यास के बाद आप आसानी से इसे बनाना सीख जाएंगे। इस लेख में मक्के की रोटी बनाने का तरीका बताया गया है।

संक्षेप में  
तैयारी करने का समय  5 मिनट
बनाने का समय मिनट 10 मिनट
कुल समय 15 मिनट
कितनी रोटी के लिए है ये रेसिपी चार रोटियां
कब खाएं खाने में
कहां की है ये डिश पंजाब
टाइप वेज (शाकाहारी)
मक्की की एक रोटी में मौजूद कैलोरी 173Kcal

(और पढ़ें - मिक्स वेजिटेबल रेसिपी)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/corn-ke-fayde-aur-nuksan-in-hindi/makki-ki-roti-recipe

No comments:

Post a Comment