Saturday, January 19, 2019

कान में पानी जाने पर क्या करें - Kaan me pani chale jane par prathmik upchar

नहाने, स्विमिंग करने या मुंह धोने के बाद कई बार हमारे कानों में पानी चला जाता है। वैसे सामान्यतः कान में पानी चले जाने पर वह अपने आप ही बाहर आ जाता है, लेकिन कुछ मामलों में वह कान में भी रह सकता है। ऐसा एक या दोनों ही कानों में हो सकता है। हम सभी कभी न कभी इस तरह की समस्या का सामना करते रहते हैं। किसी भी तरह से कान में पानी जाने से सुनाई देने में परेशानी होने के साथ ही काफी असहजता भी हो सकती है।

कान में बाहरी नलिका में (outer ear canal) में पानी रह जाने से स्विमर्स इयर नामक संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। कान में पानी जाने पर व्यक्ति को कान के अंदरुनी हिस्से में गुदगुदी का अहसास होता है, जो उसके गले और जबड़े तक फैल सकता है। कान में पानी जाने पर होने वाली परेशानी से बचने के लिए व्यक्ति को किसी भी तरह की चीज जैसे – पेन, उंगली, पिन, रूई आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इस लेख में आपके कान में पानी जाने पर क्या करे इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही कान में पानी चला जाए तो कैसे निकाले, कान से पानी निकालने के उपाय, तरीके और विधि को भी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है। 

(और पढ़ें - कान में संक्रमण का इलाज)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/first-aid/what-to-do-if-water-enters-the-ears

No comments:

Post a Comment