Tuesday, January 29, 2019

सेब का जूस बनाने की विधि और पीने के फायदे - Apple juice recipe in hindi

सेब का जूस, एक बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक जूस रेसिपी है। वैसे तो बाजार में एप्पल जूस आसानी से मिल जाता है, लेकिन उसमें शुद्धता की कोई गारंटी नहीं होती। इसी कारण घर पर सेब का जूस निकालना ज्यादा बेहतर है। इसे निकालना बहुत ही आसान है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आप सब जानते ही होंगे कि सेब सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। इसी तरह सेब के जूस के भी अनेक फायदे हैं, जिनके बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है। एप्पल जूस के फायदे के अलावा इस लेख में इसे बनाने का तरीका भी सिखाया गया है।

संक्षेप में  
तैयारी करने का समय 20 मिनट
बनाने का समय 20 मिनट
कुल समय 40 मिनट
कितने लोगों के लिए है ये रेसिपी चार लोग
कब पिएं कभी भी
टाइप वेज (शाकाहारी)
एक कप एप्पल जूस में कैलोरी 114Kcal

(और पढ़ें - संतरे के जूस के फायदे)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/apple-khane-ke-fayde-hindi-me/apple-juice-recipe-benefits

No comments:

Post a Comment