Thursday, January 24, 2019

दाल फ्राई रेसिपी - Dal fry recipe in hindi

अगर आप रोजाना वो ही दाल खाते-खाते बोर हो गए हैं और आपको कुछ नया खाने का मन है, तो ये रेसिपी आपके काम की है। इसे बनाया तो दाल से ही जाता है, लेकिन मसालों की वजह से इस दाल का स्वाद बहुत ही बेहतरीन हो जाता है। आपने देखा होगा हर रेस्तरां में दाल फ्राई नामक एक रेसिपी अवश्य मिलती है, आज हम आपको ये रेसिपी बनाना ही सीखा रहे हैं। इसे बनाना बहुत आसान है और दाल फ्राई को बनने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। इस लेख में हमने आपको दाल फ्राई बनाने की सामग्री और इसे बनाने के तरीके के बारे में बताया है।

संक्षेप में  
तैयारी करने का समय 10 मिनट
बनाने का समय 15 मिनट
कुल समय 25 मिनट
कितने लोगों के लिए है ये रेसिपी छः लोग
कहां की है ये डिश भारत
कब खाएं खाने में
टाइप वेज (शाकाहारी)
एक कप दाल में कैलोरी 178Kcal


from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/dal-benefits-in-hindi/dal-fry-recipe

No comments:

Post a Comment