Wednesday, January 16, 2019

ये नेचुरल टिप्स डाल देंगे बेजान बालों में भी नई जान

शीशे में बेजान बालों को देखकर आपके मन में यही विचार आता है कि इन बालों को कैसे ठीक किया जाए। बेजान बालों की वजह से उन्हें संभाल पाना बेहद मुश्किल होता है और हर प्रकार के महंगे उत्पाद किसी भी तरह से काम में नहीं आते। अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों के साथ-साथ आपकी खूबसूरती भी बड़े तो इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख में हमने आपके बेजान बालों को स्वस्थ रखने के उपाय बताए हैं। यह उपाय आपके बालों में नई जान डाल देंगे और जब आपके बाल स्वस्थ हो जाएंगे तो आपकी खूबसूरती भी अपने आप बढ़ जाएगी।

(और पढ़ें - बेजान बालों का उपाय)

तो चलिए जानते हैं, आपके बेजान बालों को सही रखने के उपाय:

1. नींबू का जूस और जैतून का तेल:
आपके बाल बेजान होने का कारण सिर की त्वचा का स्वस्थ न होना होता हैं। आपके सिर की त्वचा पर खुजली होना त्वचा के अस्वस्थ होने का ही प्रमाण है, खुजली की वजह गलत खान-पान, तनाव या मौसम हो सकता है। सिर की त्वचा का इलाज नींबू के जूस और जैतून के तेल से करें। नींबू का जूस सिर की त्वचा को रूखा होने से बचाता है जबकि जैतून का तेल सिर की त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।

(और पढ़ें - खुजली दूर करने के उपाय)

नींबू का जूस और जैतून के तेल का इस्तेमाल कैसे करें:

  1. एक बर्तन में दो बड़े चम्मच नींबू का जूस, जैतून का तेल और जरुरत के अनुसार पानी मिला लें।
  2. अब इस मिश्रण से सिर की त्वचा पर मसाज करें।
  3. मसाज करने के बाद 20 मिनट के लिए मिश्रण को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. अब सिर की त्वचा को पानी से धो दें।

(और पढ़ें - रूखे बालों के लिए शैम्पू)

2. शहद और जैतून का तेल:
सूरज की किरणें बालों के लिए बेहद हानिकारक होती हैं और इस तरह आपके बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। खराब व बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए शहद और जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। जैतून के तेल और शहद में एंटी बैक्टीरियल और बालों को कंडीशनिंग करने के गुण होते हैं जो बेजान बालों के लिए बेहद प्रभावी हैं।

शहद और जैतून के तेल का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. आधा कप शहद और दो बड़े चम्मच जैतून का तेल लें।
  2. अब दोनों सामग्रियों को एक साथ मिला लें और फिर मिश्रण को गीले बालों में लगाएं।
  3. अब बालों को 20 मिनट बाद धो लें।

(और पढ़ें - रूखे बालों के लिए तेल)

3. तेल से बालों की मालिश करें:
चंदन के तेल की कुछ बूंदों को जैतून के तेल या जोजोबा के तेल के साथ मिला लें। अब इस मिश्रण को हथेलियों पर रखें और फिर दोनों हथेलियों पर मिश्रण को रगड़ने के बाद बालों में लगाएं। सिर की त्वचा से लेकर बालों की छोर तक इस मिश्रण का इस्तेमाल करें। आधे घंटे के लिए बालों में तेल को ऐसे ही लगे रहने दें फिर बालों को शैम्पू से धो लें और इसके बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

(और पढ़ें - बालों में तेल कैसे लगाये)

4. एलो वेरा:
बालों की देखभाल न करने से बालों का बेजान होना आम समस्या है। ऐसे में एलोवेरा सिर की त्वचा का इलाज करने में आपकी मदद कर सकता है। ये PH स्तर को भी नियंत्रित करता है। इसमें क्लींजिंग गुण होते हैं, जो रोम छिद्रों को साफ करते हैं।

(और पढ़ें - चेहरे के रोम छिद्र बंद करने के उपाय)

एलो वेरा का इस्तेमाल कैसे करें:

  1. पहले एक बड़ा चम्मच एलो वेरा जेल लें।
  2. फिर एक बड़ा चम्मच या आधा बड़ा चम्मच नींबू जूस एलो वेरा जेल में मिला लें।
  3. अब इस मिश्रण को मिक्सर में मिलाकर मिक्स कर लें।
  4. फिर इसमें दो बड़े चम्मच नारियल का तेल मिलाएं।
  5. अच्छे से मिश्रण को मिलाने के बाद बालों व सिर की त्वचा पर इस मिश्रण को लगाएं।
  6. अब बालों को 20 मिनट बाद धो लें।

 (और पढ़ें - फेस को साफ करने वाली क्रीम)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/dry-hair-home-treatment-in-hindi/4-tips-for-making-your-hair-healthy

No comments:

Post a Comment