अगर चेहरे पर निखार और चमक हो तो पर्सनालिटी अलग ही दिखती है। जिन लोगों का रंग सांवला होता है लेकिन उनके चेहरे पर चमक हो तो वे लोग भी खूबसूरत लगते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा निखरा हुआ लगे लेकिन ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े तो यह चाहत आपकी इस लेख के जरिए पूरी हो सकती है। इस लेख में हमने आपको कुछ बेहतरीन उपाय बताएं हैं जिनका उपयोग करने से सिर्फ और सिर्फ 20 से 25 मिनट में आपके चेहरे पर अद्भुत निखार आ जाएगा।
(और पढ़ें - चेहरे पर चमक लाने के उपाय)
तो चलिए जानते हैं चेहरे को निखारने के लिए इन उपायों का कैसे करें इस्तेमाल:
1. एलोवेरा:
एलोवेरा बहुत ही पुरानी औषधि है जिसका इस्तेमाल त्वचा को निखारने के प्राकृतिक उपाय के रूप में किया जाता रहा है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ त्वचा निखरती है बल्कि आप ताजा भी महसूस करते हैं। एलोवेरा में कई पोषक तत्व होते हैं जैसे बीटा कैरोटीन, विटामिन ई और विटामिन सी जो कि प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट हैं।
सामग्री:
बनाने व लगाने का तरीका:
- एक कटोरी में पहले सभी सामग्रियों को मिला लें और मिलाने के बाद एक मुलायम पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस उपाय को त्वचा और गर्दन पर लगाएं।
- लगाने के बाद 20 मिनट के लिए मिश्रण को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
- अब त्वचा को गुनगुने पानी से धो दें।
- इस उपाय को हफ्ते में तीन बार या एक दिन छोड़कर भी लगा सकते हैं।
(और पढ़ें - चेहरे को गोरा करने के उपाय)
2. खीरा:
खीरे का इस्तेमाल सलाद में करने के अलावा त्वचा को निखारने के लिए भी किया जाता है। आप ठंडे खीरे को काटकर उसका जूस निकाल लें। इस जूस को अपना चेहरा धोने के बाद इस पर लगा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा पर निखार आएगा और स्किन गोरी लगने लगेगी। कुछ मिनट बाद त्वचा को पानी से धो लें।
(और पढ़ें - खूबसूरत त्वचा के लिए आहार)
3. नींबू:
नींबू त्वचा की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए बहुत ही आसान उपाय है। नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो कि एक सौम्य एसिड है। नींबू में मौजूद यह एसिड त्वचा की अशुद्धियों को निकालता है और चेहरे को निखारता है। इस उपाय में मौजूद चीनी स्क्रब की तरह कार्य करती है और मृत कोशिकाओं को साफ करती है।
(और पढ़ें - नींबू पानी पीने के फायदे)
सामग्री:
- दो छोटे चम्मच नींबू जूस।
- दो छोटे चम्मच चीनी।
बनाने व लगाने का तरीका:
- पहले सभी सामग्रियों को एक साथ मिला लें।
- अब चेहरे को गीला करें और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
- लगाने के बाद कुछ मिनट तक त्वचा पर मसाज करें।
- फिर त्वचा को पानी से धो लें और अब तौलिए से त्वचा को पोछ लें।
- इस उपाय को हफ्ते में एक बार दोहराएं।
(और पढ़ें - गोरा होने के उपाय)
4. हल्दी:
यह आम सामग्री हर घर के किचन में मिल जाती है जो त्वचा को निखारने में मदद करती है। हल्दी चेहरे की झुर्रियों को भी कम करती है। हल्दी प्राकृतिक तरीके से एक्सफोलिएट करती है और रोम छिद्रों से अशुद्धियों को निकालती है।
हल्दी का इस्तेमाल करने के लिए:
- एक बड़ा चम्मच हल्दी।
- एक बड़ा चम्मच शहद।
- दोनों सामग्रियों को एक साथ मिला लें और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
- लगाने के कुछ देर बाद त्वचा को पानी से धो लें।
(और पढ़ें - फेशियल करने की टिप्स)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/fairness/how-to-get-beautiful-face/4-ways-to-get-glowing-skin
No comments:
Post a Comment