जब बच्चा लगातार रोता है और कुछ भी खाने में आनाकानी करने लगता है, तो ये स्थिति हर माता-पिता को परेशान कर देती है। कई बार बच्चे के लगातार रोने का कारण मां-बाप समझ ही नहीं पाते हैं। लेकिन यदि आपका बच्चा खाना खाने से माना कर दें, तो ऐसे में उसके मुंह या पेट में कुछ समस्या हो सकती है। मुंह के पिछले हिस्से में स्थित टॉन्सिल में सूजन के कारण बच्चे को निगलने में परेशानी हो सकती है। इस समस्या को चिकित्सीय भाषा में टॉन्सिलाइटिस कहा जाता है और यह बच्चों के साथ ही बड़ों को भी होती है।
इस लेख में बच्चों में टॉन्सिल के बारे में विस्तार बताया गया है। साथ ही इसमें बच्चों में टॉन्सिल के प्रकार, बच्चों में टॉन्सिल के लक्षण, बच्चों में टॉन्सिल के कारण, बच्चों का टॉन्सिल से बचाव और बच्चों में टॉन्सिल का इलाज आदि विषयों को भी विस्तार से बताया जा रहा है।
(और पढ़ें - बच्चों में देखभाल)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/tonsillitis-in-babies
No comments:
Post a Comment