अनचाहे बालों से हर कोई परेशान रहता है। पार्लर में जाने के बाद कुछ ही दिनों के भीतर अनचाहे बाल फिर से दिखाई देने लग जाते हैं। अगर आप बार-बार पार्लर नहीं जाना चाहते और घर में ही इसका उपचार चाहते हैं तो इस लेख में हमने आपको अनचाहे बाल हटाने के कुछ उपाय बताएं हैं, जिनका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं।
(और पढ़ें - अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय)
तो चलिए जानते हैं, अनचाहे बालों को कैसे हटाएं:
1. चीनी, नींबू और शहद:
सामग्री:
(और पढ़ें - वैक्सिंग करने का तरीका)
बनाने व लगाने का तरीका:
- सबसे पहले शहद, नींबू और चीनी सभी सामग्रियों को मिला लें।
- अब एक बड़ा बर्तन लें और उसमें पानी भर लें, फिर गैस पर बर्तन को रख दें। अब जिस बर्तन में मिश्रण तैयार किया है उसे पानी वाले बर्तन के ऊपर रख दें।
- इस तरह मिश्रण धीरे-धीरे गर्म होता रहेगा।
- चीनी पिघल जाने के बाद यह पेस्ट वैक्स में परिवर्तित हो जाएगा।
- अब मिश्रण को गुनगुना कर लें और फिर उसे अनचाहे बालों पर लगाएं, फिर वैक्स पट्टी से बालों को हटाएं।
नोट: अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा है तो आप इसमें पानी भी मिला सकते हैं या फिर कॉर्नस्टार्च को भी मिक्स कर सकते हैं।
(और पढ़ें - सीने के बाल हटाने के घरेलू उपाय)
2. हल्दी:
सामग्री:
बनाने व लगाने का तरीका:
- पेस्ट बनाने के लिए, हल्दी में पानी या दूध जरुरत के अनुसार मिला लें और इस बात का ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा न हो।
- अब इसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।
- लगाने के बाद 20 मिनट के लिए मिश्रण को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें, या तब तक लगाकर रखें जब तक पेस्ट सूख न जाए।
- अब त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
नोट: ये उपाय उन लोगों के लिए है जिनके अनचाहे बाल बेहद कम हैं। अगर आपको काफी ज्यादा अनचाहे बालों की समस्या है तो हल्दी को अन्य सामग्रियों के साथ मिला सकते हैं जैसे ओट्स, बेसन या चावल का आटा।
(और पढ़ें - चेहरे से बाल हटाने के घरेलू उपाय)
3. बेसन:
सामग्री:
- एक या दो कटोरी बेसन।
- एक या दो कटोरी शुद्ध दूध।
- एक से दो छोटे चम्मच हल्दी।
- एक छोटा चम्मच ताजा मिल्क क्रीम (यदि आपको तैलीय त्वचा हैं तो इसको न मिलाएं)।
(और पढ़ें - हल्दी की मदद से एक दिन में पाइए गोरी और सुन्दर त्वचा)
बनाने व लगाने का तरीका:
- सबसे पहले एक कटोरी में बेसन लें।
- अब बेसन में ताजा मिल्क क्रीम, हल्दी और दूध मिला लें और एक मुलायम पेस्ट तैयार कर लें।
- अब पेस्ट को अनचाहे बालों पर अच्छे से लगा लें।
- लगाने के बाद आधे घंटे के लिए पेस्ट को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
- फिर पेस्ट को जिस तरफ आपके बालों के बढ़ने की दिशा है उसके उल्टी तरफ से हटाएं।
- अगर पेस्ट काफी ज्यादा सूख गया है तो आप थोड़ा पानी लेकर भी पेस्ट को हटा सकते हैं।
- अब त्वचा को गुनगुने पानी से धो दें।
(और पढ़ें - होंठों के ऊपर के बाल हटाने का घरेलू नुस्खा)
4. दाल और आलू:
सामग्री:
- दो से तीन बड़े चम्मच पीली दाल।
- एक छोटा आलू।
- एक बड़ा चम्मच शहद।
- एक बड़ा चम्मच नींबू का जूस।
बनाने व लगाने का तरीका:
- सबसे पहले दाल को रातभर के लिए एक पानी वाले बर्तन में डालकर रख दें।
- अब सुबह मिक्सर में दाल को मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- अब मिश्रण में आलू को घिसकर डालें और फिर उसमें शहद व नींबू का जूस भी मिला दें।
- पूरे मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और फिर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।
- लगाने के बाद सूखने दें और सूखने के बाद पेस्ट को रगड़ते हुए हटाएं।
- अब त्वचा को पानी से धो दें।
(और पढ़ें - लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट के फायदे)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/hair-removal/in-prakartik-tarike-se-paye-anchahe-balo-se-mukti
No comments:
Post a Comment