त्वचा को चमकदार बनाने के लिए क्या आप बाहर के उत्पादों को इस्तेमाल कर करके थक चुके हैं, तो आज से खुद से यह वादा करिए कि न तो आप महंगे-महंगे उत्पादों को खरीदेंगे और न ही उनका इस्तेमाल करेंगे। यह उत्पाद आपकी त्वचा को चमकदार बनाने के बजाए उन्हें और खराब बनाते जा रहे हैं। लेकिन फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने का एक बेहतरीन उपाय है। नीम त्वचा से जुड़ी सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए जानी जाती है और इस लेख में हम आपको नीम के ऐसे ही उपयोगों के बारें में बताने जा रहे हैं।
(और पढ़ें - त्वचा की देखभाल कैसे करें)
तो चलिए जानते हैं कैसे नीम आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाती है:
1. ब्लैकहेड्स दूर होते हैं:
चेहरे व नाक पर ब्लैक हेड्स होना आपकी खूबसूरती पर धब्बे का काम करते हैं, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। नीम के तेल को पानी के साथ मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर लगा लें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको नीम के तेल का इस्तेमाल दो से तीन बूंद से ज्यादा नहीं करना है। इस उपाय को रोजाना इस्तेमाल करने से आपको ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलता है और फिर से यह परेशानी आपको दिखती भी नहीं है।
(और पढ़ें - ब्लैकहेड्स हटाने के लिए तेल)
2. मुहांसे की समस्या नहीं होती:
यह फेस पैक मुहांसों का सफाया करते हैं और फैलने से भी रोकते हैं। नीम का उपयोग करने से वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
(और पढ़ें - मुहांसों से छुटकारा पाने का तरीका)
नीम के फेस पैक का इस्तेमाल करने के लिए:
सामग्री:
- दस नीम की पत्तियां।
- पानी।
- कुछ संतरे के छिलके।
बनाने व लगाने का तरीका:
- सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी लें और फिर उसमें नीम की पत्तियां और संतरे के छिलकों को पानी में डाल दें।
- अब बर्तन को गैस पर उबलने को रख दें।
- जब छिलके मुलायम हो जाएं तो उन्हें फिर पानी से निकाल लें।
- अब संतरे के छिलकों और नीम की पत्तियों को मुट्ठी में लेकर मसल लें और फिर उसे चेहरे पर लगा लें। आप संतरे के छिलकों और नीम को मिक्सर में डालकर भी पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगा सकते हैं।
- चेहरे पर लगाने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
- फिर चेहरे को पानी से धो दें।
- यह उपाय रोजाना दोहराएं।
(और पढ़ें - रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के उपाय)
3. रूखी त्वचा के लिए:
रूखी त्वचा का इलाज करने के लिए नीम बेहद प्रभावी है। इसके मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को ड्राई होने से बचाते हैं।
नीम का इस्तेमाल करने के लिए:
सामग्री:
- एक बड़ा चम्मच नीम पाउडर।
- तीन छोटे चम्मच पानी।
- कुछ बूंद अंगूर के बीज का तेल।
बनाने व लगाने का तरीका:
- पहले सारी सामग्रियों को एक साथ मिला लें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर मॉइस्चराइजर की तरह लगाएं।
- जब मिश्रण सूख जाए फिर चेहरे को पानी से धो लें।
(और पढ़ें - रूखी त्वचा के लिए क्रीम)
4. त्वचा को साफ और निखारने के लिए:
त्वचा से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के साथ-साथ नीम त्वचा को निखारने व साफ करने में भी मदद करती है। अगर आप निखरी और साफ त्वचा पाना चाहते हों तो नीम से बेहतर उपाय आपको नहीं मिल सकता।
नीम का इस्तेमाल करने के लिए:
सामग्री:
- नीम की कुछ पत्तियां।
- गुलाब की पंखुड़ी।
- तीन से चार बूंद गुलाब जल।
बनाने व लगाने का तरीका:
- पहले सभी सामग्रियों को एक साथ मिला लें।
- अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं।
- जब पेस्ट सूख जाए तो हटाते समय पानी का इस्तेमाल करें।
- इस तरह आपकी त्वचा कोमल, सॉफ्ट और साफ लगने लगेगी।
(और पढ़ें - गोरा होने के उपाय)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/tips/neem-ke-fayde-aur-nuksan/benefits-of-neem-for-skin
No comments:
Post a Comment