Tuesday, December 25, 2018

बच्चों के कान में दर्द - Ear pain in children in Hindi

बच्चों के कान में दर्द होने की समस्या बेहद ही आम है। अकसर बच्चे अपने माता पिता से कान में दर्द होने की शिकायत करते हैं। बच्चों के कान का दर्द उनके कान में होने वाले संक्रमण की ओर संकेत करता है। पांच साल से कम आयु के करीब 40 प्रतिशत बच्चों को कान में दर्द की समस्या होती ही हैं।

संक्रमण के अलावा कान में दर्द होने के कई अन्य कारण भी होते हैं। लेकिन संक्रमण को इसकी मुख्य वजह माना जाता है। ऐसे में बच्चों को इलाज की जरूरत होती है। साथ ही बच्चों के कान में दर्द को ठीक करने के लिए कई तरह के घरेलु उपायों को भी अपनाया जा सकता है।

(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल कैसे करें)

इस लेख में आपको बच्चों के कान में दर्द के बारे में बताया गया है। साथ ही आपको बच्चों के कान में दर्द के लक्षण, बच्चों के कान में दर्द के कारण, बच्चों के कान में दर्द से बचाव और बच्चों के कान में दर्द का इलाज आदि विषयों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

(और पढ़ें - शिशु टीकाकरण चार्ट)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/ear-pain-in-children

No comments:

Post a Comment