बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अगर आप केमिकल युक्त उत्पादों का इस्तेमाल कर-करके थक चुके हैं और फिर भी कोई परिणाम नजर नहीं आता है तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में हमने आपके बालों को खूबसूरत करने के किचन में पाई जाने वाली सामग्रियों के बताएं हैं। ये सामग्री न सिर्फ आपके बालों को खूबसूरत बनाएंगे बल्कि उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करेंगे।
(और पढ़ें - बालों को स्वस्थ रखने के उपाय)
तो चलिए आपको बताते हैं बालों को खूबसूरत बनाने के उपाय –
1. प्याज -
सामग्री -
- एक प्याज।
बनाने व लगाने का तरीका -
- सबसे पहले प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- अब कटे हुए टुकड़ों को मिक्सर में डाल दें और फिर उनका जूस तैयार कर लें।
- फिर जूस को सिर की त्वचा में अच्छे से लगाएं।
- लगाने के बाद कुछ मिनट तक सिर की त्वचा पर मसाज करें और फिर आधे घंटे के लिए प्याज के जूस को बालों में ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
- फिर बालों को शैम्पू से धो लें। शैम्पू से धोने के बाद अगर तब भी प्याज की गंध बालों से आती है तो एक और बार बालों को शैम्पू से धो लें।
- अच्छा परिणाम पाने के लिए दो से तीन महीने तक हफ्ते में दो बार प्याज के जूस का इस्तेमाल जरूर करें।
(और पढ़ें - प्याज का रस बालों के लिए)
2. अंडे -
सामग्री -
- एक अंडे की जर्दी।
- दो बड़ा चम्मच दही।
- दो से तीन बड़ा चम्मच जैतून का तेल।
बनाने व लगाने का तारीका -
- सबसे पहले एक अंडा लें और उसकी सफेद जर्दी को अलग कर दें।
- अंडे की पीली जर्दी को एक कटोरी में लें और फिर उसमें दही और जैतून का तेल मिलाएं।
- अच्छे से पूरे मिश्रण को मिलाने के बाद इसे सिर की त्वचा पर लगाएं।
- लगाने के बाद एक घंटे के लिए मिश्रण को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
- अब बालों को शैम्पू से धो दें।
- इस उपाय को हफ्ते में दो से तीन बार दोहराएं।
(और पढ़ें - बालों में अंडा लगाने के फायदे)
3. नारियल दूध -
सामग्री -
- पांच से छः बड़ा चम्मच नारियल दूध।
- दस बड़ा चम्मच दही।
- पांच से छः बड़ा चम्मच बादाम का तेल।
बनाने व लगाने का तरीका -
- सबसे पहले नारियल दूध को दही के साथ मिला लें।
- अब इस मिश्रण में बादाम का तेल भी मिलाएं।
- पूरे मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद इसे सिर की त्वचा पर अच्छे से लगा लें।
- लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए सिर की त्वचा पर मसाज करें।
- अब एक घंटे के लिए मिश्रण को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
- फिर बालों को शैम्पू से धो दें।
(और पढ़ें - बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय)
4. सेब का सिरका -
सामग्री -
- एक बड़ा चम्मच सेब का सिरका।
- एक बड़ी बोतल पानी।
बनाने व लगाने का तरीका -
- सबसे पहले सेब के सिरके को पानी में मिला लें।
- अब बालों को शैम्पू से धोने के बाद सेब के सिरके के मिश्रण से बालों को धोना शुरू करें।
- जब भी बालों को शैम्पू करें तो उसके बाद सेब के सिरके के मिश्रण से बालों को जरूर धोएं।
- इस मिश्रण से सिर की त्वचा साफ होगी और बालों को खूबसूरत बनाने में भी मदद मिलेगी।
(और पढ़ें - बालों को घना करने के घरेलू उपाय)
5. आंवला -
सामग्री -
बनाने व लगाने का तरीका -
- पहले आंवला पाउडर को नींबू के जूस के साथ मिला दें।
- अब मिश्रण को सिर की त्वचा पर लगाएं और लगाने के बाद कुछ देर तक मसाज करें।
- फिर बालों को गुनगुने पानी से धो दें।
(और पढ़ें - बाल लंबे करने का तेल)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/how-to-get-beautiful-hair/kitchen-ingredients-for-beautiful-hair
No comments:
Post a Comment