Thursday, December 13, 2018

बच्चों के फोड़े फुंसी - Boils in babies in Hindi

बच्चों के पैदा होने के बाद माता पिता को उनकी परवरिश के लिए कई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। बड़े बच्चे अपनी परेशानी को साफ तौर से माता पिता को बता सकते हैं, लेकिन छोटे बच्चे अपनी परेशानी को केवल रोकर ही बताने का प्रयास करते हैं। बच्चे को होने वाली किसी भी समस्या में माता पिता जल्द ही परेशान हो जाते हैं। बच्चों की त्वचा बेहद ही संवेदनशील होती है और छोटे होने के कारण उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर होती है, ऐसे में बच्चे को संक्रमण होने संभावना अधिक होती है। यदि बाहरी मौसम बच्चे के लिए प्रतिकूल हो तो उसकी त्वचा पर रैशज और इंफेक्शन होने लगता है, इनको ही फोड़े फुंसी कहा जाता है। 

(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल कैसे करें)

बच्चों में होने वाली इस आम समस्या को ध्यान में रखते हुए आपको इस लेख में बच्चों के फोड़े फुंसी के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही आपको बच्चों के फोड़े फुंसी के लक्षण, बच्चों के फोड़े फुंसी के कारण, बच्चों का फोड़े फुंसी से बचाव, बच्चों के फोड़े फुंसी का इलाज और बच्चों के फोड़े फुंसी का घरेलू उपाय आदि के बारे में  भी विस्तार से बताया गया है। 

(और पढ़ें - शिशु टीकाकरण चार्ट)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/boils-in-babies

No comments:

Post a Comment