Friday, December 28, 2018

स्पाइना बाइफ़िडा (स्पाइना बिफिडा) - Spina bifida in hindi

स्पाइना बाइफ़िडा (स्पाइना बिफिडा) एक जन्म दोष है, जिसमें रीढ़ की हड्डी और मेरुदंड सही तरह से नहीं बन पाते हैं। इसको न्यूरल ट्यब दोष (neural tube defects) की श्रेणी में शामिल किया जाता है। न्यूरल ट्यूब भ्रूण की एक संरचना होती है जो बाद में भ्रूण के मस्तिष्क और मेरुदंड के रूप में विकसित हो जाती है।

सामान्यतः गर्भधारण के शुरुआती दिनों में न्यूरल ट्यूब बनती है और यह गर्भधारण के 28वें दिन तक बंद हो जाती है। जिन बच्चों को स्पाइना बाइफ़िडा (स्पाइना बिफिडा) की समस्या होती हैं, उनकी न्यूलर ट्यूब का एक हिस्सा बनने या बंद होने में समस्या आ जाती है। इसकी वजह से बच्चे के मेरूदंड और रीढ़ की हड्डी में दोष उत्पन्न हो जाता है। इस समस्या के कारण बच्चे को मानसिक और शारीरिक समस्याएं होने लगती हैं।

(और पढ़े - बच्चों की देखभाल कैसे करें)

शिशुओं में होने वाली स्पाइना बाइफ़िडा की समस्या को इस लेख में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आपको स्पाइना बाइफ़िडा के प्रकार, स्पाइना बाइफ़िडा के लक्षण, स्पाइना बाइफ़िडा के कारण, स्पाइना बाइफ़िडा से बचाव और स्पाइना बाइफ़िडा (स्पाइना बिफिडा) का इलाज आदि विषयों को भी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है।  

(और पढ़े - शिशु टीकाकरण चार्ट)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/spina-bifida

No comments:

Post a Comment