क्या आपके दोमुंहे बाल, बालों को बढ़ने नहीं दे रहे हैं और इनकी वजह से बाल अधिक टूटते भी हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हमने आपको दोमुहें बालों की समस्या को कम करने के कुछ टिप्स बताएं हैं, जो आपकी इन समस्याओं को दूर करेंगे।
(और पढ़ें - दोमुंहे बालों के आसान देसी नुस्खे)
तो चलिए आपको बताते हैं दोमुहें बालों के लिए कुछ टिप्स:
1. अंडे का मास्क:
सामग्री:
- एक अंडे की जर्दी।
- तीन से चार छोटे चम्मच जैतून का तेल।
- एक छोटा चम्मच शहद।
(और पढ़ें - बाल झड़ने से रोकने के शैम्पू)
बनाने व लगाने का तरीका:
- सबसे पहले सभी सामग्रियों को एक साथ एक बड़े बर्तन में मिला लें।
- अब मास्क को सिर के बालों पर लगाएं।
- लगाने के बाद आधे घंटे के लिए मिश्रण को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
- अब बालों को हल्के हाथों से मसाज करते हुए सौम्य शैम्पू से धो दें।
(और पढ़ें - बालों की देखभाल कैसे करें)
2. तेल से मसाज:
सामग्री:
- बालों के अनुसार नारियल तेल।
- सौम्य शैम्पू।
(और पढ़ें - बाल कमजोर होने के कारण)
बनाने व लगाने का तरीका:
- बालों को शैम्पू से धो लें और फिर उन्हें तौलिए से सूखा लें।
- अब कुछ मात्रा में नारियल के तेल को हाथ में लें और फिर इससे बालों की जड़ों से होते हुए उनके छोर तक हल्की मसाज करें।
- अब बालों को सही से बांध लें और फिर उन्हें शावर कैप से या तौलिए से आधे घंटे के लिए ढक दें।
- इसके बाद बालों से अतिरिक्त तेल निकालने के लिए शैम्पू से दो बार धोएं।
- दोमुंहे बालों से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए इस उपाय को दो हफ्तों में एक बार जरूर दोहराए।
(और पढ़ें - बालों में अंडा लगाने के फायदे)
3. एलोवेरा:
सामग्री:
(और पढ़ें - बालों को मजबूत बनाने के लिए तेल)
बनाने व लगाने का तरीका:
- सबसे पहले एलोवेरा की पत्तियों से जेल को निकालकर एक कटोरी में डाल दें।
- अब इस मिश्रण में गुलाब जल की कुछ बूंदें और एक बड़ा चम्मच दही डालें।
- मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और तब तक मिलाएं जब तक चिपचिपा पेस्ट तैयार न हो जाए।
- इस पेस्ट को सिर की त्वचा व बालों पर लगाएं और लगाने के बाद बालों को शावर कैप से ढक दें।
- मिश्रण को बालों में आधे घंटे के लिए लगाकर रखें।
- अब बालों में लगा मिश्रण पानी से साफ करें और फिर उन्हें शैम्पू से धो लें।
(और पढ़ें - सफेद बालों को काला करने के लिए तेल)
4. केला:
सामग्री -
(और पढ़ें - बालों को मजबूत बनाने के लिए तेल)
बनाने व लगाने का तरीका -
- सबसे पहले एक केले को छील लें और फिर उसे एक कटोरी में मैश कर लें।
- अब उसमें अंडे, शहद और दूध को मिला लें।
- अच्छे से पूरे मिश्रण को मिलाने के बाद इसे सिर की त्वचा और बालों पर लगाएं।
- लगाने के बाद एक घंटे के लिए मिश्रण को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
- अब बालों को धो लें।
- हफ्ते में दो बार इस मिश्रण को लगाएं।
(और पढ़ें - बालों को घना करने के घरेलू उपाय)
5. पपीते का पैक:
सामग्री:
- आधे पपीते के टुकड़े।
- एक कप दही।
(और पढ़ें - घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें)
बनाने व लगाने का तरीका:
- सबसे पहले पपीते को छील लें।
- फिर पपीते को एक कटोरे में मैश कर लें और अब इसमें एक कप दही मिला दें।
- मिक्सर में इस मिश्रण को मिक्स कर लें और एक गाढ़ा व मुलायम पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को दोमुहें बालों पर लगाएं और लगाने के बाद आधे घंटे के लिए मिश्रण को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
- अब बालों को पहले ठंडे पानी से साफ करें तथा फिर शैम्पू से धो दें और तौलिए से सूखा लें।
(और पढ़ें - बाल बढ़ाने और लंबे करने के घरेलू उपाय)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/split-ends/in-natural-tarike-se-kare-do-muhe-balo-ka-ant
No comments:
Post a Comment