Tuesday, December 18, 2018

बच्चों के पैर में दर्द - Growing pain in children in Hindi

बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते हैं वैसे वैसे माता पिता की जिम्मदारियां भी बढ़ने लगती हैं। बचपन में बच्चों को कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है। आठ से बाहर वर्ष की आयु वर्ग के अधिकतर बच्चों को रात के समय पैरों की पिड़लियों और घुटनों में दर्द होने की समस्या होती है। इस दर्द को चिकित्सीय भाषा में ग्रोइंग पेन (growing pain) के नाम से जाना जाता है। ग्रोईंग पेन में बच्चों के दोनों पैरों में ऐंठन और पैरों की मांसपेशियों में दर्द महसूस होता है। कई बार यह दर्द बच्चों के रात में जागने की भी वजह बनता है।

(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल कैसे करें)

बच्चों के पैरों में दर्द तीन से चार साल की उम्र में शुरू होता है, यही समस्या बच्चे को 8 से 12 वर्ष की आयु में दोबारा अनुभव होती है। इस लेख में बच्चों के पैर दर्द के बारे में बताया गया है। साथ ही आपको बच्चों के पैर दर्द के लक्षण, बच्चों के पैर दर्द के कारण, बच्चों का पैर दर्द से बचाव और बच्चों के पैर दर्द का इलाज आदि विषयों के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है। 

(और पढ़ें - शिशु टीकाकरण चार्ट)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/growing-pain-in-children

No comments:

Post a Comment