Sunday, December 9, 2018

बच्चों में ब्लड इंफेक्शन - Blood infection in babies in Hindi

बच्चों में ब्लड इंफेक्शन एक घातक समस्या है। इस रोग के कारण दुनियाभर में हर वर्ष कई बच्चों की मृत्यु हो जाती है। ब्लड इंफेक्शन को ही मेडिकल भाषा में सेप्सिस कहा जाता है। ब्लड इंफेक्शन की समस्या किसी भी व्यक्ति को कभी भी हो सकती है। हालांकि शिशुओं में ब्लड इंफेक्शन होने की संभावना अधिक होती है, क्योंकि इस दौरान शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर होती है। वहीं दूसरी ओर नए टीकों व दवाओं से इस समस्या के मामले बेहद ही कम हो गए हैं।

(और पढ़ें - शिशु टीकाकरण चार्ट)

इस लेख में आपको “बच्चों में ब्लड इंफेक्शन” के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आप बच्चों में ब्लड इंफेक्शन के लक्षण, बच्चों में ब्लड इंफेक्शन के कारण, बच्चों का ब्लड इंफेक्शन से बचाव, बच्चों के ब्लड इंफेक्शन का इलाज और बच्चों में ब्लड इंफेक्शन का घरेलू उपाय आदि विषयों को भी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है।  

(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल कैसे करें)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/blood-infection-in-babies

No comments:

Post a Comment