Wednesday, December 12, 2018

बिरयानी बनाने का तरीका - Biryani recipe in hindi

बिरयानी एक पारम्परिक रेसिपी है, जो अलग-अलग प्रकार की सब्जियों या मीट को मिलाकर बनाई जाती है। इसे चावल में सब्जियां, मीट व तरह-तरह के मसाले डालकर बनाया जाता है। वैसे तो बिरयानी उस डिश को बोला जाता है, जिसमें चावल और मीट हो, लेकिन मीट की जगह सब्जियां डालने पर इसे वेजिटेबल या वेज बिरयानी कहते हैं। पुराने समय में बिरयानी को मिट्टी के घड़े में रखकर, चिकनी मिट्टी से बंद करके धीरे-धीरे पकाया जाता था, हालांकि अब इसके लिए कुकर का उपयोग किया जाता है।

इस लेख में हमने आपको वेज बिरयानी, चिकन बिरयानी और मटन बिरयानी बनाने की सामग्री और तरीके के बारे में बताया है।

(और पढ़ें - ढोकला बनाने की विधि)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/healthy-foods/healthy-recipe/biryani

1 comment: