Sunday, December 9, 2018

इन टिप्स से मिलेगी आपको तैलीय त्वचा से छुट्टी

अगर आप तैलीय त्वचा से परेशान हैं तो इस लेख में हमने आपको तैलीय त्वचा की समस्या को कम करने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स बताएं हैं। इन्हें जानने और उपयोग करने के बाद आपको तैलीय त्वचा की समस्या नहीं होगी।

(और पढ़ें - तैलीय त्वचा की देखभाल)

तो चलिए जानते हैं, तैलीय त्वचा के कुछ टिप्स:

1. दो बार चेहरे को धोएं:
तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए चेहरे को रोजाना धोएं। पूरे दिन में दो बार चेहरे को जरूर धोएं, एक बार सुबह और एक बार रात में। चेहरे को धोने के लिए आप सौम्य साबुन, फेशियल क्लींजर या फेस वाश का इस्तेमाल कर सकते हैं। झाग बनाने वाले क्लींजर सबसे ज्यादा प्रभावी होते हैं, क्योंकि वो त्वचा से तेल को कम कर देते हैं और इस तरह आपकी त्वचा तरोताजा व साफ लगने लगती है। आप अपना चेहरा जिम से आने के बाद या किसी भी वजह से पसीना आने के बाद भी धो सकते हैं।

(और पढ़ें - तैलीय त्वचा के लिए फेस वाश)

2. मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क:
मुल्तानी मिट्टी का उपयोग ज्यादातर चेहरा साफ करने के लिए और गोरी त्वचा पाने के लिए किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने के लिए तीन बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और फिर उसमें दो बड़े चम्मच शहद डाल दें। अब मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और लगाने के बाद 20 मिनट के लिए पैक को चेहरे पर लगे रहने दें। अब चेहरे को ठंडे पानी से धो दें। चेहरे को धोने के बाद आप मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं, इससे आपकी त्वचा मुलायम लगने लगेगी।

(और पढ़ें - ऑयली स्किन के लिए ब्यूटिशियन के टिप्स)

3. नींबू का जूस:
दो बड़े चम्मच नींबू के जूस को एक बड़े चम्मच पानी में मिला लें। अब इस मिश्रण में रूई डुबोएं और रूई से चेहरे पर नींबू का जूस लगाएं। अब पांच से दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा रहने दें और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो दें।

(और पढ़ें - तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक)

4. एलोवेरा:
एलोवेरा त्वचा और बालों की देखभाल करने के लिए जाना जाता है। एलोवेरा जेल को आप तैलीय त्वचा को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे को धोने के बाद एलोवेरा जेल लगाएं और दस मिनट तक जेल को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें या फिर तब तक जब तक जेल सूख न जाए। अब चेहरे को पानी से धो लें।

(और पढ़ें - तैलीय त्वचा के लिए क्लीन्ज़र)

5. बेकिंग सोडा:
बेकिंग सोडा मृत कोशिकाओं को साफ करता है और छिद्रों को खोलता है। बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करने के लिए पानी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। सबसे ज्यादा ध्यान वहा दें जहां तेल अधिक जमा होता है, जैसे नाक, ठोड़ी आदि।

(और पढ़ें - तैलीय त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर)

6. खीरा:
खीरे को बड़े आकार में काटने के बाद उसे चेहरे पर लगाकर रगड़ें। चेहरे पर अच्छे से लगाने के बाद रातभर के लिए उसके रस को त्वचा पर ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। अब सुबह में गुनगुने पानी से चेहरे को धो दें।

(और पढ़ें - तैलीय त्वचा के लिए क्रीम)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/oily-skin/in-tips-se-milegi-aapko-tailiye-twacha-se-chutti

No comments:

Post a Comment