Tuesday, December 18, 2018

ये तरीके आपको 2 दिनों में बना सकते हैं गोरा

कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा को दो दिन में गोरा बनाने का दावा करते हैं, लेकिन उनके दावे आखिर में आपको निराश कर देते हैं, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है इस लेख में हमने आपको दो दिन में प्राकृतिक तरीके से त्वचा को गोरा करने के उपाय बताएं हैं।

तो चलिए जानते हैं दो दिन में गोरा कैसे बने –

1. नींबू और चीनी -

सामग्री -

  1. एक बड़ा चम्मच चीनी
  2. एक बड़ा चम्मच नींबू

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले चीनी और नींबू को एक साथ मिला लें। अब इस मिश्रण को लगाने से पहले चीनी को पहले पिघला लें।
  2. अब उसमें रूई डुबोएं और फिर त्वचा पर अच्छे से मिश्रण को लगाएं।
  3. 20 मिनट बाद त्वचा को पानी से धो लें।
  4. फिर त्वचा को तौलिए से पोछने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।

(और पढ़ें - चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय)

2. बेकिंग सोडा और पानी -

सामग्री -

  1. एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  2. एक बड़ा चम्मच पानी।

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले बेकिंग सोडा और पानी को एक साथ मिला लें।
  2. अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और लगाने के बाद कुछ मिनट तक मसाज करें।
  3. अब 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. फिर त्वचा को पानी से धो दें।

(और पढ़ें - कोहनी का कालापन कैसे दूर करें)

3. एलो वेरा -

सामग्री -

  1. एलोवेरा की पत्ती।

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले एलोवेरा को छील लें और फिर उसमें जेल को निकालकर त्वचा पर लगा लें।
  2. लगाने के बाद 20 मिनट के लिए एलोवेरा जेल को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  3. अब चेहरे को ठंडे पानी से धो दें।

(और पढ़ें - होठों का कालापन दूर करने के उपाय)

4. गुलाब जल -

सामग्री -

  1. गुलाब जल
  2. कच्चा दूध

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले गुलाब जल में कच्चा दूध मिला लें
  2. अब इस मिश्रण में रूई को डुबो दें। 
  3. अब रूई को त्वचा पर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि मिश्रण अच्छे से त्वचा पर लग गया हो।
  4. जब मिश्रण को सूख जाए तब त्वचा को पानी से धो लें।
  5. आप इस मिश्रण को रात को सोने से पहले भी लगा सकते हैं और लगाने के बाद पूरी रात ऐसे ही लगा हुआ छोड़ सकते हैं।  

(और पढ़ें - चेहरा साफ करने की क्रीम)

5. केला और दूध -

सामग्री -

  1. एक केला
  2. आधा कप दूध

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले केले को छीलें और फिर उसे दूध में मैश कर लें।
  2. अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  3. लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए इस पेस्ट को त्वचा पर ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. फिर त्वचा को पानी से धो दें।

(और पढ़ें - बगल का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय)

6. दूध और केसर -

सामग्री -

  1. एक बड़ा चम्मच चिरौंजी (सूरजमुखी के बीज)।
  2. आधा कप कच्चा दूध।
  3. दो से तीन केसर
  4. एक छोटा चम्मच हल्दी

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले चिरोंजी को कच्चे दूध में रातभर के लिए भिगोने को रख दें।
  2. अब सुबह चिरोंजी को मिक्सर मिक्सर ग्राइंडर में डाल कर एक मुलायम पेस्ट तैयार कर लें।
  3. अब इसमें केसर और हल्दी मिला लें।
  4. फिर पेस्ट को त्वचा पर लगा लें।
  5. लगाने के बाद 15 मिनट के लिए पेस्ट को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  6. फिर त्वचा को पानी से धो दें।   

(और पढ़ें - चेहरा कैसे साफ करे



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/fairness/ye-tarike-aapko-2-dino-me-bana-sakte-hai-gora

No comments:

Post a Comment