Thursday, December 6, 2018

बच्चों के नाक से खून आना - Nose bleeding in babies in Hindi

बच्चों की नाक से खून आना एक आम समस्या होती है। इसको चिकित्सीय भाषा में एपिसटैक्सिस (Epistaxis) कहा जाता है। नाक से खून आने के अधिकतर मामलों में एक नाक से खून निकलता है। अगर बच्चे की नाक से ज्यादा खून निकल रहा है तो यह किसी बड़ी समस्या की ओर एक संकेत हो सकता है। बच्चे के नाक के आगे के हिस्से से निकलने वाले खून को रोकना आसान होता है, जबकि नाक के अंदरुनी (पिछले हिस्से) से बहते खून को जल्द रोक पाना थोड़ा मुश्किल होता है।

इस लेख में आपको बच्चों की नाक से खून आने की समस्या के बारे में बताया गया है। साथ ही आपको बच्चों की नाक से खून आने के प्रकार, बच्चों की नाक से खून आने के लक्षण, बच्चों की नाक से खून आने के कारण, बच्चों की नाक से खून आने का बचाव और बच्चों की नाक से खून आने का इलाज आदि विषयों को भी विस्तार से बताया गया है। 

(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल कैसे करें)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/nose-bleeding-in-babies

No comments:

Post a Comment