Sunday, December 2, 2018

बच्चों में बदहजमी (अपच) - Indigestion in babies in Hindi

माता-पिता अकसर इस बात की शिकायत करते हैं कि उनका शिशु या बच्चा ठीक तरह से खाता पीता नहीं है। बच्चों को उचित आहार देने और सही तरह से देखभाल करने के बाद भी उनमें कई बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है। बच्चा जब स्कूल या बाहर खेलने जाने लगता है तो वह बाहरी तत्वों के संपर्क में आता है, जिससे बच्चे की सेहत पर प्रभाव पड़ता है। अधिकतर बच्चों में बाहरी खाने से बदहजमी होने की समस्या शुरू हो जाती है। बच्चों में बदहजमी को चिकित्सीय भाषा में डिस्पेप्सिया (dyspepsia) कहा जाता है।

इस लेख में बच्चों में बदहजमी के बारे में बताया गया है। साथ ही बच्चों में बदहजमी के लक्षण, बच्चों में बदहजमी के कारण, बच्चों का बदहजमी से बचाव, बच्चों में बदहजमी का इलाज और बच्चों में बदहजमी का घेरलू उपचार आदि के बारे में भी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है।

(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल कैसे करें)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/indigestion-in-children

No comments:

Post a Comment