Friday, December 7, 2018

इन अचूक उपाय से करें सफेद बालों को काला

काले और लंबे बालों का सपना सभी का होता है, लेकिन अगर उन खूबसूरत बालों में सफेद बाल दिखने लगें तो उन्हें छुपाने की चिंता सताने लग जाती है। इस लेख में हमने आपको सफेद बालों को काला करने के कुछ बेहतरीन उपाय बताएं हैं, ये आपके बालों को काला करने में आपकी मदद करेंगे।

(और पढ़ें - बाल लंबे करने के घरेलू उपाय)

तो चलिए आपको बताते हैं, सफेद बालों को काला कैसे करें:

1. काली चाय:
सफेद बालों को काला करने के लिए काली चाय बेहद फायदेमंद होती है। जितना ज्यादा आप इसका इस्तेमाल करेंगे उतना अधिक आपको लाभ मिलेगा।

(और पढ़ें - तुलसी की चाय के फायदे)

काली चाय का इस्तेमाल कैसे करें:

सामग्री:

  1. दो बड़े चम्मच काली चाय की पत्ती।
  2. बालों की जरुरत के अनुसार पानी।

बनाने व लगाने का तरीका:

  1. सबसे पहले पानी में चाय की पत्ती को उबालने के लिए डाल दें।
  2. अब चाय को ठंडा होने के लिए रख दें।
  3. फिर चाय को छानें और अब इससे बालों को धो लें।
  4. अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप चाय के पानी को बोतल में भी डाल सकते हैं और फिर बालों में इससे स्प्रे करें। स्प्रे करने के बाद बालों को कंघी करें, जिससे चाय अच्छे से पूरे बालों में फैल जाए।
  5. दो या तीन घंटे बाद, बालों को ठंडे पानी से धो लें। बाद में शैम्पू का इस्तेमाल न करें। 

(और पढ़ें - सफेद बालों को काला करने के लिए तेल)

2. आंवला पाउडर:
एक कप आंवला पाउडर को एक बर्तन में डालकर गर्म कर लें और तब तक गर्म करें जब तक वो राख न बन जाए। अब उसमें ढाई कप नारियल तेल मिलाएं और फिर मिश्रण को 20 मिनट तक हल्की आंच पर गर्म करें। फिर मिश्रण को ठंडा होने दें और किसी बोतल में बंद करके रख दें। इस मिश्रण को सिर की त्वचा व बालों में लगाएं और लगाने के बाद कुछ देर तक मसाज करें। हफ्ते में दो बार यह उपाय दोहराएं।

(और पढ़ें - सफेद बालों के लिए आयुर्वेदिक सुझाव)

3. नारियल तेल और नींबू:
बालों को काला, मुलायम, चमकदार बनाने के लिए और सफेद होने से बचाने के लिए यह उपाय बेहद प्रभावी है।

नारियल तेल और नींबू का इस्तेमाल कैसे करें:

सामग्री:

  1. पूरे बालों में आ जाए उतनी मात्रा में नारियल तेल।
  2. चार बड़े चम्मच नींबू जूस।

बनाने व लगाने का तरीका:

  1. सबसे पहले नारियल तेल को नींबू के जूस के साथ मिला दें।
  2. अब आराम-आराम से सिर की त्वचा पर मसाज करें। अब पूरे बालों में मिश्रण फैलाने के लिए कंघी करें।
  3. कुछ घंटे के लिए मिश्रण को बालों में ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. अब बालों को सौम्य शैम्पू या साबुन से धो लें।

(और पढ़ें - बालों की देखभाल कैसे करें)

4. तिल के बीज:
सफेद तिल के बीज की जगह आप काले तिल के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इनमें सफेद तिल के मुकाबले अधिक पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

(और पढ़ें - तिल के तेल के फायदे)

सामग्री:

  1. काले तिल के बीज।
  2. जरुरत के अनुसार पानी। 

बनाने व लगाने का तरीका:

  1. सबसे पहले तिल को पानी में भिगोने के लिए रख दें जिससे वो मुलायम हो जाएं।
  2. अब तिल का पेस्ट तैयार करने के लिए इन्हें मिक्सर में डाल दें।
  3. फिर पेस्ट को सिर की त्वचा और बालों में लगाएं और लगाने के बाद अच्छे से मसाज करें।
  4. फिर कुछ घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो दें।  

(और पढ़ें - बाल झड़ने से रोकने के उपाय



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/beauty/grey-hair/is-achook-upay-se-kare-safed-balo-ko-kala

No comments:

Post a Comment