Tuesday, June 20, 2017

चमेली के तेल के फायदे और नुकसान - Jasmine Oil Benefits and Side Effects in Hindi

जैस्मीन या चमेली का तेल जैस्मीन के फूलों से निकाला जाता है। और इसके जैस्मीनम ग्रैंडफ्लोरा (Jasminum Grandiflora- रॉयल जैस्मीन) और जैस्मीनुम आफिसनाल (कॉमन जैस्मीन - (Common Jasmine) सहित कई वैज्ञानिक नाम हैं। जैस्मीन बहुत प्रसिद्ध फूल है। यह एक मजबूत, मीठा, सुखदायक और रोमांटिक सुगंध देने वाला फूल है, जो रात में ही खिलता है। चमेली फूल रोमांस और प्यार से जुड़ा हुआ है। यह फूल रात में ही खिलता है और आसपास के वातावरण को अपने अचूक और आकर्षक खुशबू के साथ भरता है।

इसके मुख्य घटक बेनोज़िक एसिड, बेंजाल्डिहाइड, बेंज़िल एसीटेट, बेंज़िल अल्कोहल, इंडोल, बेंज़िल बेंजोएट, यूजीनोल, फार्नेसोल, गेरानियनोल, मिथाइल एन्थ्रानिलेट आदि होते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ शानदार स्वास्थ्य लाभों के बारे में जिन्हें हम चमेली से प्राप्त कर सकते हैं -



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/healthy-foods/oils/chameli-ke-tel-ke-fayde-aur-nuksan-in-hindi

No comments:

Post a Comment