हर कोई सुंदर, चमकदार और लंबे को पाना चाहता है। किसी व्यक्ति की खूबसूरती में बालों का भी योगदान होता है। लेकिन कई बार इस सुंदरता में सफेद बालों के कारण ग्रहण लग जाता है। बालों के सफ़ेद होने को बढ़ती उम्र से जोड़ा जाता हैं। बालों का उम्र से पहले सफ़ेद होना एक आम समस्या बन गया है। बालों के सफ़ेद होने के कारण हो सकते हैं जैसे कुछ दवाएं, पोषण तत्वो की कमी जैसे की विटामिन बी 12 की कमी होना और धुम्रपान भी बालों के सफ़ेद होने के कई कारणों में से एक हैं। तो आइये जानते हैं बालों के सफ़ेद होने के कारण और इनको सफ़ेद होने से कैसे रोका जाएँ।
बालों का सफ़ेद होना एक रासायनिक प्रक्रिया की वजह होता है जिसे मेलेनिन कहते हैं। मेलेनोसैट्स के कारण बालों को स्वाभाविक रूप से रंग दिया जाता है, यह एक मेलेनिन बनाने वाली कोशिका है जो आपकी त्वचा को भी अपना रंग देती है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है फॉलिकल में मेलेनोसाइट्स भी पहले से प्रभावी रूप से कार्य करना बंद कर देता है जिसके कारण आप "ग्रेइंग" के लक्षण देखना शुरू करते हैं।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/what-causes-grey-hair-and-how-to-prevent-it-in-hindi
No comments:
Post a Comment