Monday, June 19, 2017

मंदिर जाना क्यों है स्वास्थ्य के लिए अच्छा

हिंदू धर्म दुनिया का सबसे पुराना धर्म है और यह संस्कृति हमें पूर्वजों से विरासत में मिली है जिसको हम मानते और पालन करते हैं। हमारे द्वारा निभाएं जा रहे हैं सभी रीति रिवाजों के पीछे बहुत कुछ छिपा हुआ और उन्हीं में से एक है मंदिर जाना। मगर मंदिर में जाने के पीछे कई वैज्ञा‍निक कारण छुपे हुए हैं जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं। मंदिर में जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है, सकारात्‍मक ऊर्जा को प्राप्‍त करना। इस सकारात्‍मक ऊर्जा को सिर्फ तभी प्राप्‍त किया जा सकता है, जब शरीर की पांचों इंद्रियां सक्रिय होती है।

इंसानों के पास पांच इंद्रियां होती है। और प्रत्येक रिचुअल जैसे घंटी बजाना, कपूर को जलाना, फूल चढ़ाना, तिलक लगाना और परिक्रमा करने का मतलब है हमारी इंद्रियों का सक्रिय होना। जब एक बार ये इंद्रियां सक्रिय हो जाती हैं, तो मानव शरीर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है। वास्तव में ये रस्में, हमारे शरीर में सभी सात चिकित्सा केन्द्रों को सक्रिय करती है। यह कोई आश्चर्य नहीं है कि कई लोगों ने धार्मिक स्थानों पर जाने के बाद ठीक होने का दावा किया है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/daily-health-tips/why-should-we-go-to-temple-scientific-reason-in-hindi

No comments:

Post a Comment