Wednesday, June 28, 2017

पीरियड्स मे क्या खाएं और क्या ना खाएं

किसी भी उम्र की महिला के लिए पीरियड्स का टाइम बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। एक महिला मूड स्विंग्स से लेकर पेट में दर्द और ऐंठन तक सबकुछ सहन करती है। इसलिए इन दिनों आपको सॉफ सफाई के साथ साथ अपने ख़ान पॅयन का भी ध्यान रखना चाहिए। पीरियड्स के दौरान शरीरक कमज़ोरी महसूस होती है जिसके लिए ज़रूरी है पौशक तत्वों से भरपूर भोजन का सेवन करना। इसलिए ये हमेशा ध्यान रखें की आपको मासिक धर्म के समय किन खाड़ी पड़द्रतों का सेवन करना चाहिए और किनके उपयोग से बचना चाहिए।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/women-health/periods-me-kya-khaye-kya-na-khaye-in-hindi

No comments:

Post a Comment