एंडोमेट्रिओसिस एक ऐसी समस्या है जिसमें गर्भाशय के अंदर पाया जाने वाला एक ऊतक (टिश्यू) बढ़कर गर्भाशय के बाहर फैलने लगता है। यह ऊतक अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब या गर्भाशय के बाहरी हिस्सों में और अन्य आंतरिक भागों में फ़ैल सकता है। एंडोमेट्रिओसिस से गंभीर दर्द हो सकता है, विशेषकर आपके मासिक धर्म के दौरान। यह ऊतक गर्भाशय के अंदर वाले ऊतक जैसा ही होता है लेकिन मासिक धर्म के दौरान वह बाहर नहीं निकल पाता जिससे दर्द होता है। कभी-कभी यह ऊतक निशान छोड़ देते हैं या द्रव से भरे अल्सर बनाते हैं। इससे महिलाओं में प्रजनन क्षमता में कमी भी आ सकती है।
भारत में एंडोमेट्रिओसिस
भारत में 1 करोड़ से भी अधिक महिलाएँ हर साल एंडोमेट्रिओसिस से ग्रस्त होती हैं। यह हर दस में से एक महिला को होता है। भारत में 18 से 35 की उम्र के बीच की महिलाओं में से 2 करोड़ 60 लाख महिलाऐं एंडोमेट्रिओसिस से ग्रस्त हैं।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/disease/endometriosis
Nice information
ReplyDelete