Wednesday, August 16, 2017

स्पॉटिंग के लक्षण और कारण - Spotting Symptoms and Causes in Hindi

कई महिलाओं को स्पॉटिंग को लेकर अनेकों भ्रांतियां रहती हैं। जैसे कि उन्हें स्पॉटिंग क्यों हो रही है? कहीं ये कोई बीमारी का संकेत तो नहीं है आदि। अधिकतर महिलाओं की स्पॉटिंग के बारे में गलत सोच है। उनके अनुसार यह एक असाधारण स्थिति है। लेकिन वास्तव में यह बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है जो गर्भावस्था, मासिक धर्म के दौरान और कभी कभी सेक्स के बाद होती है। 30% गर्भवती महिलाओं में यह शुरुआत के तीन महीनों में होती है। तो आइये जानते हैं इस लेख में कि स्पॉटिंग किन कारणों से होती है और यह मासिक धर्म से किस प्रकार भिन्न है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/women-health/spotting-ke-lakshan-aur-karan-in-hindi

No comments:

Post a Comment