Thursday, August 24, 2017

बाल काले करने के नॅचुरल तरीके - How to make your hair black naturally in Hindi

बालों का रंग दो प्रकार के मेलेनिन (melanin) से मिलकर बनता है जिसे यूमेलैनिन (eumelanin) और फेमोलेनिन (pheomelanin) कहते हैं। ज़्यादातर लोगो के 35 साल की उम्र में सफ़ेद बाल दिखने लगते हैं। लेकिन हम में से कुछ के अनुवांशिक और अन्य कारकों के कारण सफ़ेद बाल उम्र से पहले दिखने लगते हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में सफ़ेद बाल दिखना बहुत आम है।

सफ़ेद बाल होने के कारण है तनाव, हार्मोनल उतार-चढ़ाव, विटामिन की कमी जैसे लोहा, विटामिन बी, तांबा, आयोडीन आदि। सफ़ेद बाल होने के अन्य कारण उम्र बढ़ने, वंशानुगत, बाल डाईज का नियमित उपयोग, गर्म पानी से बालों को धोने, तम्बाकू, धूम्रपान, कुपोषण, प्रदूषण और बीमारी जैसे एनीमिया, टीबी, पीसीओएस (PCOS), वर्नर सिंड्रोम (Werner syndrome), एल्बीनिज़्म (albinism), विटिलिगो (vitiligo)। (और पढ़ें - सफेद बालों को काला करने के टिप्स)

तो आज हम आपको बाल काले रखने और करने के नॅचुरल तरीके बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप 35 की उम्र में भी जवान दिखेंगे –



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/beauty/baal-kale-karne-ke-natural-tarike-in-hindi

No comments:

Post a Comment