किसी भी सर्जरी को सफल बनाने के लिए उससे पहले कुछ सावधानियां बरतनी होती हैं और कुछ टेस्ट्स या दवाओं की ज़रुरत होती है। इनके परिणामों से ही डॉक्टर सर्जरी की प्रक्रिया और इसके बाद या दौरान ध्यान दिए जाने वाली जटिलताओं (अगर कोई है तो) के बारे में सही फैसले ले सकते हैं। निम्नलिखित कुछ जाँच और बातें हैं जो लगभग हर सर्जरी में सामान्य ही होती हैं, हालांकि अपने डॉक्टर के बिना कहे न कोई दवाई लें और न ही बंद करें, और जैसा आपके डॉक्टर द्वारा बताया जाए बिलकुल वैसा ही करें:
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/surgery/pre-surgery-checklist-for-patients-in-hindi
No comments:
Post a Comment