Tuesday, August 8, 2017

गर्भ में बच्चे का विकास, वीडियो के साथ - Baby Growth During Pregnancy Month by Month, with Video in Hindi

एक आदर्श गर्भावस्था आपके आखिरी मासिकधर्म के पहले दिन से बच्चे के जन्म के दिन तक (लगभग 40 सप्ताह) तक रहती है। इसे तीन चरणों में बांटा गया है जिन्हें तिमाही कहते हैं : पहली तिमाही, दूसरी तिमाही और तीसरी तिमाही। 1-3 महीने का समय पहली तिमाही कहलाता है। 4-6 महीनों को दूसरी तिमाही और 7-9 महीने तीसरी तिमाही कहलाते हैं। आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि महीने दर महीने गर्भ में आपके बच्चे का विकास कैसे होता है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via http://www.myupchar.com/pregnancy/garbhavastha-me-bachche-ka-vikas-video-ke-saath-in-hindi

No comments:

Post a Comment