एंथ्रेक्स एक गंभीर रोग है जो मनुष्यों और जानवरों दोनों को हो सकता है। यह रोग "बैसिलस एंथ्रेसीस" (Bacillus anthracis: एक तरह का बैक्टीरिया) के कारण होती है। यह एक संक्रामक रोग है, जो एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से फैल सकता है। त्वचा के संपर्क (cutaneous), संक्रमित भोजन के खाने (gastrointestinal: by ingestion) और संक्रमित व्यक्ति की सांस (inhalation) से एंथ्रेरक्स का बैक्टीरिया किसी स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित करता है। इस रोग से बचाव के लिए ही एंथ्रेक्स के टीके का इस्तेमाल किया जाता है।
(और पढ़ें - शिशु का टीकाकरण चार्ट)
एंथ्रेक्स रोग की गंभीरता को देखते हुए आपको इस लेख में एंथ्रेक्स के टीके यानी एंथ्रेक्स वैक्सीन के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही इस लेख में आपको एंथ्रेक्स के टीके की खुराक, एंथ्रेक्स के टीके से होने वाले साइड इफेक्ट और एंथ्रेक्स का टीका किसे नहीं लगाना चाहिए आदि को भी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है।
(और पढ़ें - शिशु और बच्चों की देखभाल)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/anthrax-vaccine
No comments:
Post a Comment