लोगों में कपिंग थेरेपी के लिए इन दिनों बहुत उत्साह है, पश्चिमी देशों की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां और ओलंपिक एथलीट इस विशेष चिकित्सा के लिए कतार में हैं। आमतौर पर कपिंग का उपयोग दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। यह मांसपेशियों के भीतर घाव के ऊतकों तथा इनसे जुड़े ऊतकों को आराम देती है और सूजन तथा मांसपेशियों की गांठों को कम करती है।
(और पढ़ें - मांसपेशियों में दर्द का इलाज)
यदि आपने कपिंग के बारे में नहीं सुना है, तो हम आपको बता दें कि यह एक बहुत ही सरल चिकित्सा है, इसके अंतर्गत कप के नीचे एक वैक्यूम बनाकर इन छोटे कप को त्वचा से जुड़ा रखा जाता है। ये कप त्वचा को ऊपर अपने अंदर की तरफ खींचता है।
कपिंग थेरेपी एक प्राचीन पारंपरिक और सहायक चिकित्सा अभ्यास है। हाल ही में, दर्द से संबंधित बीमारियों के इलाज में इसके संभावित लाभों के बढ़ते सबूत देखे गए हैं।
हमारा यह लेख कपिंग थेरेपी का एक सिंहावलोकन प्रस्तुत करता है। इस लेख में हमने विस्तार से बताया है कि कपिंग थेरेपी क्या है, कैसे करते हैं और इसके क्या फायदे तथा नुकसान हो सकते हैं।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/therapy/cupping-therapy
No comments:
Post a Comment