Friday, October 26, 2018

मुंह में बदबू आए तो क्या करना चाहिए - Muh se badbu aaye to kya kare in hindi

मुंह से बदबू आना एक बहुत ही शर्मनाक स्थिति हो सकती है और इससे आपके रिश्तों पर बुरा असर तो पड़ता ही है, साथ ही आपका आत्मविश्वास भी कम होता है। कुछ मामलों में तो सांसों की बदबू के कारण व्यक्ति को तनाव या स्ट्रेस की समस्या भी होने लगती है। मुंह या सांसों की बदबू को चिकित्स्कीय भाषा में “हेलिटोसिस” (Halitosis) कहा जाता है।

(और पढ़ें - आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय)

मुंह से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे मुंह में इन्फेक्शन, दांतों के बीच खाना फंस जाना, डायबिटीज, लहसुन, प्याज का सेवन या धूम्रपान करने व तंबाकू खाने की आदत। सांसों की बदबू का इलाज इसके कारण के अनुसार होता है।

इस लेख में मुंह से बदबू आ रही हो तो क्या करना चाहिए और इसके लिए डॉक्टर के पास कब जाएं के बारे में बताया गया है।

(और पढ़ें - डायबिटीज में क्या खाना चाहिए)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/bad-breath/first-aid

No comments:

Post a Comment