Friday, October 12, 2018

जोस्टर वैक्सीन - Zoster vaccine in Hindi

जोस्टर (शिंग्लस) शरीर में होने वाले रैशज हैं, जो मुख्य रूप से शरीर के एक हिस्से में ही होते हैं। सामान्यतः यह व्यक्ति के चेहरे और शरीर के ऊपरी हिस्से में होते हैं। इन रैश में फफोले हो जाते हैं, जो आमतौर पर सात से दस दिनों में ठीक हो जाते हैं। दो से चार सप्ताह के बाद त्वचा दोबारा पहले की सी अवस्था में आ जाती है। बच्चों में चिकन पॉक्स करने वाला वेरिसेला वायरस ही हर्पिस जोस्टर या शिंगल्स की वजह होता है। वयस्कों में वेरिसेला वायरस के दोबारा सक्रिय होने पर यह रोग होता है। जोस्टर का टीका एक सक्रिय वैक्सीन (live vaccine) है जो शिंग्लस रोग से व्यक्ति का बचाव करता है। माना जाता है हर तीन में से एक व्यक्ति को किसी न किसी समय इस रोग से संक्रमित होना ही पड़ता है।

(और पढ़ें - टीकाकरण चार्ट)

इस रोग की गंभीरता को देखते हुए, इस लेख में आपको जोस्टर वैक्सीन या शिंग्लस वैक्सीन के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही इस लेख में आपको जोस्टर वैक्सीन क्या है, जोस्टर वैक्सीन की खुराक, जोस्टर वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स और जोस्टर वैक्सीन किसे नहीं दी जानी चाहिए आदि को भी विस्तार से बताने के प्रयास किए है। 

(और पढ़ें - बच्चों की देखभाल कैसे करे)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/shingles/zoster-vaccine

No comments:

Post a Comment