Sunday, October 21, 2018

सीने में जलन हो तो क्या करना चाहिए - Chati me jalan ke liye kya kare in hindi

सीने में जलन होना एक बहुत ही आम समस्या है जो हर व्यक्ति को कभी न कभी प्रभावित करती ही है। इसे आम भाषा में दिल में जलन होना भी कह दिया जाता है। हालांकि, इसका दिल से कोई संबंध नहीं होता। जब पेट के अंदर मौजूद एसिड वापिस खाने की नली में आने लगता है, तो इससे खाने की नली में जलन होने लगती है, जिसे हम छाती में जलन कहते हैं।

सीने की जलन के कई कारण हो सकते हैं, जैसे धूम्रपान करना, कैफीन युक्त पेय पदार्थ पीना, खट्टे फल खाना और मसालेदार खाना लेना आदि। वैसे तो ये एक बहुत ही आम समस्या है जिसके लिए डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन कभी-कभी सीने में जलन होना किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। इसके लिए कई घरेलू उपाय और अन्य उपचार किए जा सकते हैं।

(और पढ़ें - कॉफी पीने के नुकसान)

इस लेख में सीने की जलन के लिए क्या करें और इसके लिए डॉक्टर के पास कब जाएं के बारे में बताया गया है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/disease/heartburn/first-aid

No comments:

Post a Comment