शिशु और बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण उनको कई तरह के रोग होने की संभावनाएं रहती है। इस दौरान शिशु और बच्चों को रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान के तहत कई टीके लगाएं जाते हैं। इन टीकों के माध्यम से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को रोगों से लड़ने के लिए सक्षम बनाया जाता है। सामान्यतः नवजात शिशुओं को डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस, हेपेटाइटिस बी और हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी जैसे घातक रोग कभी भी अपनी चेपट में ले सकते हैं। शिशु और बच्चों को एक ही वैक्सीन से इन पांचों रोगों से बचाव करने के लिए ही पेंटावैलेंट वैक्सीन का उपयोग किया जाता है।
(और पढ़ें - शिशु का टीकाकरण चार्ट)
डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस, हेपेटाइटिस बी और हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी की गंभीरता को देखते हुए इस लेख में आपको पेंटावैलेंट वैक्सीन के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही इसमें आपको पेंटावैलेंट टीका क्या है, पेंटावैलेंट टीका कब लगाया जाता है, पेंटावैलेंट टीका किस समय दिया जाता है, पैंटावैलेंट टीके की कीमत और पैंटावैलेंट टीके से होने वाले साइड इफेक्ट आदि के बारे में भी बताने का प्रयास किया गया है।
(और पढ़ें - शिशु और बच्चों की देखभाल)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via https://www.myupchar.com/childcare/pentavalent-vaccine
No comments:
Post a Comment